Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में ईको ने बाइक को मारी टक्कर:3 युवक गंभीर घायल; रिश्तेदारी में जा रहे थे तीनों; गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार

          

हिसार में 3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार:शिरड़ी,तिरूपति,पुणे के यात्रियों को फायदा; बढ़ती भीड़ के चलते फैसला

          

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

बरवाला में माकपा का तीन वर्षीय सम्मेलन कल

बरवाला मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की बरवाला-उकलाना लोकल कमेटी का तीन वर्षीय सम्मेलन 10 सितंबर को मजदूर भवन में होगा। कमेटी के सचिव का. रोहतास राजली ने बताया कि सम्मेलन में अगले तीन साल की योजना बनाई जाएगी व बीते तीन वर्षों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में उपमंडल स्तरीय सांगठनिक कमेटी का गठन किया जाएगा। सम्मेलन का उद्घाटन मजदूर नेता कामरेड सुखबीर सिंह करेंगे जबकि समापन के मौके पर जिला सचिव दिनेश सिवाच शिरकत करेंगे। सम्मेलन में बरवाला व उकलाना क्षेत्र के गांवों में बनी पार्टी की ब्रांचों से चुने हुए प्रतिनिधि हिस्सेदारी करेंगे व मौजूदा राजनैतिक तथा सामाजिक परिस्थिति पर चर्चा करेंगे।

हांसी | जाट धर्मशाला में रविवार को किसान संगठनों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय किसान नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष दशरथ मलिक ने की। बैठक में भारतीय किसान नौजवान यूनियन के किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। बैठक में मुकेश मलिक उमरा, हर्षदीप गिल, राजेश पंडित, कृष्ण मलिक, जगबीर ढंढेरी, कैलाश मलिक सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे। कोहाड़ ने कहा कि 15 सितंबर को उचाना मंडी में एक किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस पंचायत को कामयाब करने के लिए गांव-गांव जाकर प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई महीने से खनौरी बॉर्डर व शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने चल रहे हैं। सरकार से काफी बार बातचीत भी की लेकिन हर बार वार्ता विफल रही।

 | बरवाला शहर के दौलतपुर मार्ग पर स्थित पंजाबी धर्मशाला में रविवार को एक पंचायत की गई। जिसमें विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई। पंचायत में काफी संख्या में बरवाला व आसपास के क्षेत्र से लोग पहुंचे। बैठक में युवाओं की भागेदारी अधिक रही। इस दौरान विधानसभा चुनावों को लेकर उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखे। पंचायत में निर्णय लिया गया कि यदि कोई राजनीतिक पार्टी बरवाला या बरवाला हलके से बाहर के व्यक्ति को टिकट देती है तो उसका डटकर विरोध किया जाएगा। पंचायत में तर्क रखा गया कि बाहरी व्यक्ति चुनाव जीतकर पांच वर्ष दिखाई नहीं देता व शहर में विकास कार्य नहीं करवाता। इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुये पंचायत में चुनाव में बाहरी प्रत्याशी का विरोध करने का निर्णय लिया है।

Spread the love

Better when you’re a Member