जिला हिसार में सात विधानसभा सीटों पर नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद 115 उम्मीदवार मैदान में

हिसार/ हांसी / बरवाला जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर शुक्रवार को जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के दौरान 115 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्राप्त हुए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी पूर्व में निर्धारित किए गए स्थलों पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा की गई।

जिसमें स्क्रूटनी के दौरान 115 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। विधानसभा क्षेत्र हिसार से 23, आदमपुर से 12, बरवाला से 12, उकलाना से 7 नलवा से 21 तथा हांसी एवं नारनौंद से 20-20 विधानसभा उम्मीदवारों के नामांकन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। उसी दिन उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर चुनाव चिह्न अलॉट किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 5 अक्टूबर को मतदान होगा तथा 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। इस अवसर पर पुलिस पर्यवेक्षक सियास ए, व्यय पर्यवेक्षक विजय कुमार मंगला, आदित्य कुमार आनंद, एसीयूटी कनिका गोयल, हिसार के रिटर्निंग अधिकारी जगदीप सिंह, बरवाला के रिटर्निंग अधिकारी वेद प्रकाश बेनीवाल, हांसी के रिटर्निंग अधिकारी कुलभूषण बंसल, नारनौंद के रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा, नगराधीश हरी राम, उकलाना के रिटर्निंग अधिकारी विजय कुमार, आदमपुर के रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र सिंह, जिला परिषद के सीईओ हरबीर सिंह, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान सहित अन्य चुनाव से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बैठक में बताया कि हिसार जिले में कुल 1333 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 346 शहरी क्षेत्र में तथा 987 ग्रामीण क्षेत्र में हैं।

उन्होंने बताया कि गत 12 सितंबर तक जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 64 हजार 170 है, जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 24 हजार 898, महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 39 हजार 260 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 12 है। जिले में पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की 12 हजार 56 है। इसके अलावा 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाताओं की संख्या 13 हजार 827, 100 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाताओं की संख्या 335 तथा सर्विस मतदाताओं की संख्या 5 हजार 183 है। बरवाला विधानसभा क्षेत्र में जांच के दौरान दो प्रत्याशी खेड़ी बर्की निवासी हंस राज पुत्र शैनू राम व राजधानी कॉलोनी निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी राम निवास घोड़ेला का नामांकन पत्र रद्द हो गया। इन दोनों प्रत्याशियों ने कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा भरा था। हांसी विधानसभा क्षेत्र से 24 नामांकन पत्र जमा करवाए गए थे। स्क्रूटनी के दौरान 3 नामांकन पत्रों में विभिन्न आवश्यक कागजातों की कमी पाए जाने पर रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं, उन सभी ने कवरिंग कैंडिडेट के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करवाए थे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved