Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में ईको ने बाइक को मारी टक्कर:3 युवक गंभीर घायल; रिश्तेदारी में जा रहे थे तीनों; गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार

          

हिसार में 3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार:शिरड़ी,तिरूपति,पुणे के यात्रियों को फायदा; बढ़ती भीड़ के चलते फैसला

          

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

सेहतनामा- गहरी थकान के बाद भी क्यों नहीं आती नींद:क्या बॉडी का सर्केडियन रिद्म बिगड़ गया है, कॉफी, मोबाइल और स्ट्रेस भी है कारण

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आंखों में पानी के कितने ही छींटे मार लीजिए, कितनी भी चाय-कॉफी पी लीजिए, लेकिन आंखें खुली रख पाना मुश्किल हो जाता है। दर्द और थकान से शरीर टूट रहा होता है। ऑफिस, स्कूल या कॉलेज जहां कहीं भी हैं, आप किसी तरह काम खत्म करके बिस्तर पर जाते हैं और वहां लेटने पर भी घंटों तक नींद नहीं आती।

ऐसे में कितना गुस्सा आता होगा कि आखिर हो क्या रहा है? थकान भी है, आंखों में नींद भी है, लेकिन आप सो नहीं पा रहे।

गहरी थकान के बाद भी अगर आप सो नहीं पा रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपकी बॉडी का सर्केडियन रिद्म बिगड़ गया है। सर्केडियन रिद्म का मतलब हमारी बॉडी की नेचुरल क्लॉक से है, जिसकी मदद से हमारा शरीर यह तय करता है कि उसे कब सोना और जागना है। ये क्लॉक यह भी याद दिलाती है कि किस समय कौन सा काम करना है।

यह सब दिन में ज्यादा सोने, किसी एंग्जायटी डिसऑर्डर, स्लीप डिसऑर्डर या अन्य फैक्टर्स के कारण भी हो सकता है। कारण कोई भी हो, लेकिन यह स्थिति अगर लंबे समय तक बनी रहे तो यह सेहत के लिए खतरनाक है।

इसलिए आज ‘सेहतनामा’ में समझेंगे कि थके होने पर भी नींद क्यों नहीं आती है। साथ ही जानेंगे कि-

  • क्या थके होने, नींद आने और शरीर में ऊर्जा न महसूस होने में कोई अंतर है?
  • स्क्रीन टाइम और एंग्जायटी का नींद पर क्या असर होता है?

दिन-रात की तरह जरूरी है जागना और सोना

हर 24 घंटे के साइकल में दिन और रात का सतत क्रम जारी रहता है। ठीक इसी तरह हर इंसान और जीव-जंतु के सोने और जागने का क्रम भी चलता रहता है। कोई शख्स दिन में पूरी मुस्तैदी और ऊर्जा के साथ काम तभी कर पाएगा, जब उसे रात में भरपूर नींद मिले। इसे डॉ. मैथ्यू वॉकर अपनी किताब में बहुत खूबसूरत शब्दों में कुछ ऐसे समझाते हैं–

सर्केडियन रिद्म है शरीर का सेल्फ अलार्म क्लॉक सर्केडियन रिद्म इंसानों के इंटरनल टाइमकीपर की तरह है। हम 24 घंटे के पीरियड में जो चीजें या काम रोज करते हैं, हर उस चीज का रिकॉर्ड हमारी नेचुरल क्लॉक के पास रहता है। यह क्लॉक हमें रोज सेल्फ अलार्म की तरह जरूरी कामों के लिए इंडिकेट करती रहती है।

शरीर की मास्टर क्लॉक को सुप्रशिएस्मेटिक न्यूक्लियस (SCN) कहा जाता है। यह मस्तिष्क में होता है, जो मेलाटोनिन प्रोडक्शन को नियंत्रित करता है। मेलाटोनिन वह हॉर्मोन है, जो नींद के लिए जिम्मेदार है। जब मेलाटोनिन रिलीज होता है, तभी हमें नींद आती है।

जब दिन में सूरज की रौशनी होती है तो मेलाटोनिन का स्तर कम रहता है। दिन ढलने के बाद जैसे-जैसे अंधेरा बढ़ता है, शरीर में मेलाटोनिन का उत्पादन बढ़ने लगता है। यह लगातार जारी रहता है और लगभग सुबह 4 बजे के बाद इसका उत्पादन कम होने लगता है। इस हॉर्मोन से ही हमें नींद का एहसास होता है।

जब हमारे शरीर में मेलाटोनिन का स्तर बढ़ने लग जाए तो उसके लगभग 2 घंटे बाद हमारा शरीर सो जाना पसंद करता है। अगर कोई शख्स इसके बाद भी देर रात तक जाग रहा है तो इसका मतलब है कि उसकी बॉडी क्लॉक ठीक से काम नहीं कर रही है।

देर रात तक जागने से बिगड़ता है सर्केडियन रिद्म अगर किसी शख्स के सोने और जागने का शेड्यूल सामान्य से अलग है, लेकिन वह स्वस्थ और सही महसूस कर रहा है तो कोई समस्या की बात नहीं है।

अगर कोई बहुत थका होने के बाद भी सो नहीं पा रहा है तो समस्या की बात है। इसका मतलब है कि उसका सर्केडियन रिद्म बिगड़ा हुआ है।

यह डिलेड स्लीप फेज सिंड्रोम (DSPS) का संकेत हो सकता है। ऐसा तब होता है, जब कोई सोने के सामान्य समय (रात 10 बजे से 12 बजे के बीच) की तुलना में 2 या अधिक घंटे देर से सोता है। इसके कारण सुबह समय पर उठने में समस्या होती है। DSPS आमतौर पर युवाओं को अधिक प्रभावित करता है।

थकान, नींद और ऊर्जा न होने में फर्क है डॉ. प्रवीण गुप्ता के मुताबिक, थकान, नींद और ऊर्जा न होना, तीनों अलग स्थितियां हैं।

  • अगर किसी ने लगातार बहुत सारा काम किया है तो उसे थकान महसूस हो सकती है और उसे ब्रेक की जरूरत होती है।
  • जबकि नींद आने का मतलब है कि आपका शरीर अब आराम करना चाहता है।
  • वहीं ऊर्जा न होने पर हम अपनी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पाते हैं। इसके लिए हमें कुछ खाने-पीने की जरूरत होती है।

थकान के बावजूद नींद न आने के कई कारण ​​​​​​​अगर कोई शख्स बहुत थका हुआ है और सूरज डूबने के बाद भी सो नहीं पा रहा है तो यह डिलेड स्लीप फेज सिंड्रोम का संकेत हो सकता है। अगर ऐसा नहीं है तो इसके पीछे कोई अन्य वजह या कई अन्य फैक्टर्स हो सकते हैं। ग्राफिक में देखिए।

नैप लेने से उड़ सकती है रात की नींद

  • नैप लेना स्वाभाविक रूप से कोई बुरी चीज नहीं है। इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। हालांकि गलत समय पर नैप लेने और बहुत ज्यादा सोने से किसी की रात की नींद खराब हो सकती है।
  • नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, लंबी नैप और दोपहर के बाद की नैप से रात में सोने में मुश्किल हो सकती है।
  • अगर कोई नैप लेना चाहता है तो उसे हर दिन एक ही समय पर नैप लेने की सलाह दी जाती है ताकि उसका शरीर इसका अनुमान लगा सके। इसके मुताबिक अपनी नेचुरल क्लॉक में अलार्म सेट कर सके।

एंग्जायटी से नींद खराब होती है

  • अगर दिमाग में बहुत हलचल हो रही है तो ऐसी अवस्था में नींद नहीं आ सकती है। एंग्जायटी के कारण दिमाग कई बार घोड़े की रफ्तार से दौड़ने लगता है, इसलिए नींद खराब होती है।
  • एंग्जायटी डिसऑर्डर के कारण नींद नहीं आना इसका सामान्य लक्षण हो सकता है।
  • एंग्जायटी के कारण उत्तेजना और सतर्कता भी बढ़ती है, जिससे नींद आने में और भी देरी हो सकती है।

डिप्रेशन के कारण हो सकती है नींद की समस्या

  • नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में साल 2019 में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, डिप्रेशन से जूझ रहे 90% लोगों को अच्छी नींद न आने की समस्या होती है।
  • इसके कारण अनिद्रा, नार्कोलेप्सी, स्लीप डिसऑर्डर, ब्रीदिंग और रेस्टलेस लेग सिंड्रोम की समस्या भी होती है। ये सभी हेल्थ कंडीशंस नींद न आने का कारण बनती हैं।
  • नींद आने में देरी और डिप्रेशन दोनों चीजें एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। दोनों एक दूसरे को बढ़ाती हैं।

कैफीन से प्रभावित होती है नींद

  • अगर किसी को दिन में नींद आ रही है तो आमतौर पर लोग कॉफी पीने की सलाह देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कैफीन मौजूद होता है, जो दिमाग को एक्टिव रखने में मदद करता है।
  • अगर कोई शख्स रोज दोपहर में एनर्जी ड्रिंक या कॉफी पीता है और उसे रात में नींद में समस्या हो रही है तो कॉफी और एनर्जी ड्रिंक नहीं पीनी चाहिए।
  • एक बार पी गई कॉफी का असर अगले 24 घंटे तक बना रहता है। सुबह की कॉफी भी रात की नींद को प्रभावित कर सकती है, लेकिन शाम को पी गई कॉफी से अधिक जोखिम है।

 

फोन की स्क्रीन उड़ा रही है नींद

  • हमारे फोन, टैबलेट, लैपटॉप और टीवी स्क्रीन से निकलने वाली नीली रौशनी मेलाटोनिन उत्पादन को प्रभावित करती है। इसके कारण नींद की समस्या हो सकती है।
  • हमें सोने से 2 घंटे पहले किसी भी डिवाइस को बंद करने की सलाह दी जाती है। अगर रात में किसी डिवाइस का इस्तेमाल बहुत जरूरी है तो ब्लू कट एंटी ग्लेयर कोटिंग लेंस वाले चश्मा पहनना चाहिए।

स्लीप डिसऑर्डर के कारण हो सकती है समस्या

  • डिलेड स्लीप फेज सिंड्रोम (DSPS) के अलावा भी कई स्लीप डिसऑर्डर की वजह से नींद में समस्या हो सकती है।
  • स्लीप एप्निया और रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम के कारण भी ऐसा हो सकता है। ये दोनों स्थितियां रात की नींद को बाधित कर सकती हैं, जिसके कारण दिन में नींद आने लगती है।
Spread the love

Better when you’re a Member