Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में ईको ने बाइक को मारी टक्कर:3 युवक गंभीर घायल; रिश्तेदारी में जा रहे थे तीनों; गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार

          

हिसार में 3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार:शिरड़ी,तिरूपति,पुणे के यात्रियों को फायदा; बढ़ती भीड़ के चलते फैसला

          

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

हांसी में घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी:नेहरु रोड़ पर छोड़ कर भागे चोर, बैटरी मिली गायब, जांच शुरू

हिसार के हांसी में देर रात को घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी कर नेहरु रोड़ पर छोड़ कर चोर भाग गए। वहीं ई-रिक्शा से बैटरी चोरी कर रिक्शा को झाड़ियों में छोड़ दिया। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

हनुमान कालोनी में खड़ी की थी

जानकारी अनुसार ई-रिक्शा चालक मुकेश ने बताया कि वह हांसी की हनुमान कॉलोनी का निवासी हैं और ई-रिक्शा चला कर अपने जीवन को गुजारा कर रहा हैं। मुकेश ने बताया कि कल रात को 8 बजे के करीब ई- रिक्शा उसने हनुमान कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी की थी। देर रात को अज्ञात चोर घर के बाहर से उसकी ई-रिक्शा को उठाकर ले गए और हांसी के नेहरू कॉलेज रोड पर झाड़ियों के समीप ई- रिक्शा की बैटरी चोरी के उसे वहीं छोड़ दिया।

नेहरू रोड पर झाड़ियों में खड़ी चोरी की गई ई-रिक्शा। - Dainik Bhaskar

सीएनजी ऑटो में आए थे 4 अज्ञात चोर

मुकेश ने बताया कि नेहरू कॉलेज रोड पर आस- पास लगे सीसीटीवी कैमरा में पता चला कि 4 अज्ञात चोर हरे रंग के CNG ऑटो में आए थे, जिन्होंने पहले तो उसकी ई- रिक्शा को उठाया और फिर उसे लेकर नेहरू कॉलेज रोड पर चले गए। जहां पर उन्होंने पहले तो ई-रिक्शा की बैटरी चुराई और ई रिक्शा की बैटरी को अपने ऑटो में रख वहां से फरार हो गए। इसके बाद जब आज सुबह मुकेश उठा तो उसने घर के बाहर ई रिक्शा को गायब पाया।

ढूंढते हुए पहुंचा नेहरू कॉलेज रोड

इसके बाद उसने हांसी के आस- पास के कॉलोनी और सड़कों पर जब ई रिक्शा को ढूंढा, तो किसी ने उसे बताया कि उसकी ई रिक्शा नेहरू कॉलेज रोड पर खड़ी हुई है। इसके बाद वह वहां पर पहुंचा और उसने ई रिक्शा को संभाला, तो उसमें से ई- रिक्शा की बैटरी चोरी हो गई थी। इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मुकेश के बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया।।

Spread the love

Better when you’re a Member