Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में ईको ने बाइक को मारी टक्कर:3 युवक गंभीर घायल; रिश्तेदारी में जा रहे थे तीनों; गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार

          

हिसार में 3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार:शिरड़ी,तिरूपति,पुणे के यात्रियों को फायदा; बढ़ती भीड़ के चलते फैसला

          

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

आज बारिश के आसार नहीं:प्रदेश में फिर बढ़ी गर्मी, सिरसा में 37 डिग्री पहुंचा तापमान, 25 से बदलेगा मौसम

मानसून के कमजोर पड़ने से बारिश कम हो रही है। मौसम विभाग ने आज बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। बादल छंटने के साथ ही गर्मी ने फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कल सिरसा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। यहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आने वाले दिनों में प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना बन रही है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खिलड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 25 सितंबर तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है।

इस दौरान मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ जाने और नमी वाली हवाएं में कमी आने की संभावना से राज्य में 25 सितंबर तक मानसून की सक्रियता में कमी से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम खुश्क परंतु उत्तरी जिलों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है।

इस दौरान हवा उत्तर पश्चिमी रहने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने और वातावरण में नमी की मात्रा में गिरावट आने की संभावना है। परंतु 25 सितंबर के बाद एक बार फिर नमी वाली हवाएं आने की संभावना से राज्य में हल्की बारिश की संभावना बन रही है।

आज 22 सितंबर को मौसम साफ रहेगा…

सीजन में अब तक 390.4 MM बारिश प्रदेशभर में मानसून की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटे में 15.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। सीजन में अब तक 390.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 401.1 मिलीमीटर से महज 3 फीसदी ही कम है। जुलाई में इस बार 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है।

2018 में 549 मिमी बारिश हुई थी। 2019 में 244.8, 2020 में 440.6, 2021 में 668.1, 2022 में 472, 2023 में 390 और 2024 में सिर्फ 97.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। कम बारिश होने के कारण सूबे के धान पैदावार करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्हें ट्यूबवेल से सिंचाई करनी पड़ रही है।

 

Spread the love

Better when you’re a Member