हांसी में BJP प्रत्याशी के कार्यक्रम में हंगामा:पत्रकार के साथ मारपीट, आरोपियों ने फाड़े कपड़े, पैसे छीनने का भी आरोप
हांसी में विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर भाजपा प्रत्याशी विनोद भयाना चुनावी कार्यक्रम कर रहे थे। उनके कार्यक्रम में पहुंचे एक पत्रकार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की व उसके कपड़े भी फाड़े। साथ ही पत्रकार के रुपए भी छीन कर फरार हो गए।
आरोप है कि वो लोग पत्रकार ललित भारद्वाज को पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से परेशान करते आ रहे हैं। रविवार को इन्हीं तीनों ने भाजपा प्रत्याशी के कार्यक्रम में पत्रकार के साथ मारपीट की। वारदात के दौरान वहां पर काफी लोग मौजूद थे। लोगों ने बीच बचाव करके उसको छुड़वाया। इसके बाद पत्रकार को इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया।
आरोपियों ने दी गोली से उड़ाने की धमकी
हांसी के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन पत्रकार ललित भारद्वाज ने बताया कि रविवार को हांसी में सैनिक स्कूल के पास भाजपा प्रत्याशी विनोद भयाना के निमंत्रण पर उनके कार्यक्रम में रिपोर्टिंग के लिए गए थे। इसी दौरान इस कार्यक्रम में वहीं तीन चार लोग मौजूद थे। उसको देखते ही यह तीनों उनके साथ मारपीट करने लगे। इन तीनों ने ब्राह्मण समाज के बारे में भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मारपीट के दौरान उन्होंने पत्रकार के कपड़े फाड़ कर उनकी जेब से करीब 6000 रुपए लूट लिए। लोगों ने जब बीच बचाव किया तो आरोपी वहां से फरार हो गए और जाते वक्त गोली से उड़ाने व जान से मारने की धमकी दे गए।
पत्रकार से मिलने अस्पताल में पहुंचे कांग्रेस नेता
कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार को हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर आए। अस्पताल में पहुंचने के बाद सिटी थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस टीम हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंची और पत्रकार के बयान दर्ज किए।
पत्रकार पर हमले की सूचना मिलते ही हांसी से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल मक्कड़, सतपाल खंडेवाला, तेलूराम जांगड़ा, सरपंच सुरजीत गुर्जर, लोकेश महाजन, नगर पार्षद आशीष उर्फ पिंकू, डॉ अनिल शर्मा, सुमन शर्मा, जय सिंह पाली सहित अनेक लोगों ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।