Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में ईको ने बाइक को मारी टक्कर:3 युवक गंभीर घायल; रिश्तेदारी में जा रहे थे तीनों; गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार

          

हिसार में 3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार:शिरड़ी,तिरूपति,पुणे के यात्रियों को फायदा; बढ़ती भीड़ के चलते फैसला

          

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

लंबी दूरी की 12 ट्रेनों में रेलवे की तरफ से स्थायी तौर पर 14 कोच अतिरिक्त लगाए गए हैं। त्योहार के सीजन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे की तरफ से ये फैसला लिया गया हैं। इनमें अधिकांश ट्रेन वाया रेवाड़ी होकर चलती हैं।

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच

1. गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 2 द्वितीय कुर्सी यान श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 वातानुकूलित कुर्सी यान, 16 द्वितीय कुर्सी यान, 1 पावर कार और 1 गार्ड डिब्बों सहित कुल 19 कोच होंगे।

2. गाड़ी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन में एक अक्टूबर से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। जिसके बाद इस ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 2 वातानुकूलित कुर्सी यान, 10 द्वितीय कुर्सी यान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पावर कार और 1 गार्ड सहित कुल 20 कोच होंगे।

3. गाड़ी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 7 अक्टूबर से एवं कोलकाता से 10 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी इकोनॉमी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की स्थायी बढ़ोतरी की गई है। इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 3 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 द्वितीय शयन यान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार और 1 गार्ड सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।

4. गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 2 अक्टूबर से तथा अमृतसर से 3 अक्टूबर से 1 द्वितीय शयन यान श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 द्वितीय शयन यान, 4 साधारण श्रेणी, 1 ट्रेन में पावर कार व 1 गार्ड सहित कुल 19 डिब्बे होंगे।

5. गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 3 अक्टूबर से तथा अमृतसर से 4 अक्टूबर से 1 द्वितीय शयन यान श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के बाद इस ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 द्वितीय शयन यान, 4 साधारण श्रेणी, 1 ट्रेन में पावर कार व 1 गार्ड सहित कुल 19 डिब्बे होंगे।

6. गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर ट्रेन में उदयपुर से 5 अक्टूबर से तथा न्यू जलपाईगुडी से 7 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 3 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 द्वितीय शयन यान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार और 1 गार्ड सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

7. गाड़ी संख्या 20971/20972, उदयपुर-शालीमार-उदयपुर ट्रेन में उदयपुर से 5 अक्टूबर से तथा शालीमार से 6 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के बाद इस ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 3 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 द्वितीय शयन यान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार व 1 गार्ड सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

8. गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर ट्रेन में 1 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 3 वातानुकूलित कुर्सी यान, 8 द्वितीय कुर्सी यान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार व 1 गार्ड सहित कुल 19 डिब्बे होंगे।

9. गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 2 अक्टूबर से तथा कोयम्बटूर से 5 अक्टूबर से 1 सेकेंड एसी व 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बों की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 5 सेकेंड एसी, 13 थर्ड एसी, 1 पैन्ट्री कार व 2 पावर कार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

10. गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 अक्टूबर से तथा दिल्ली कैंट से 3 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 1 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयन यान, 5 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार व 1 गार्ड सहित कुल 18 कोच होंगे।

11. गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट ट्रेन में दिनांक 2 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 1 सैकंड एसी, 05 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयन यान, 05 साधारण श्रेणी, 01 पावर कार और 1 गार्ड सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।

12. गाड़ी संख्या 14806/14805, बाडमेर-यशवन्तपुर-बाड़मेर रेलसेवा में बाड़मेर से 3 अक्टूबर से एवं यशवन्तपुर से 7 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के बाद इस ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 3 सेकेंड एसी, 13 थर्ड एसी, 1 पैन्ट्री व 2 पावर कार सहित कुल 20 कोच होंगे।

Spread the love

Better when you’re a Member