बरवाला में गल्ले से 65 हजार की नकदी चोरी:व्यक्ति सामान लेने के बहाने पहुंचा दुकान, सीसीटीवी से नहीं लगा सुराग
बरवाला शहर में एक दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति आया और सामान लेने के बहाने सामान मांगा। इसी दौरान दुकानदार के गल्ले में रखी 65 हजार रुपए की नगदी चुरा ली तथा वहां से निकल गया। दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाई खाना खाने गया था घर
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बरवाला के वार्ड नम्बर 4 के निवासी भूषण कुमार ने बताया कि मैं और मेरा भाई राजेश कुमार दोनों ही साझेदारी में पेंट सैनिटरी की दौलतपुर चौक बरवाला पर दुकान करते हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद 2 बजे के लगभग मेरा भाई राजेश कुमार घर पर खाना खाने के लिए गया हुआ था और मैं दुकान में अकेला था। तभी एक व्यक्ति मेरी दुकान में आया और फेविबाँड मांगने लगा।
खुला मिला दुकान का गल्ला
मैने कहा नहीं है और मैं वापस दुकान में सामान सैट करने लगा। करीब 4-5 मिनट बाद देखा कि मेरे दुकान का गल्ला खुला हुआ था। फिर मैंने चैक किया तो गल्ले में रखे करीब 65 हजार रुपए की नगदी गायब मिली। फिर मैंने अपने भाई राजेश को फोन पर सूचना दी। उसके बाद मेरा भाई दुकान पर आया और हमने आसपास के दुकान के CCTV फुटेज चैक करते रहे, लेकिन हमें चोर का कोई सुराग नहीं मिला।
अज्ञात पर केस, जांच शुरू
बरवाला पुलिस ने दुकानदार भूषण कुमार की शिकायत पर दुकान से नगदी चोरी करने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।