उकलाना विधायक विधानसभा में भड़के:नरेश सेलवाल बोले-नशे ने छीनी तीन परिवारों की जिंदगी
उकलाना हलके के विधायक नरेश सेलवाल ने हलके से जुड़ी समस्याओं व मांगों को जोर शोर से उठाया। विधायक नरेश सेलवाल ने हलके के बड़े गांव पाबड़ा में सफेद चिट्टे व नशे के इंजेक्शन से एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत का मामला विधानसभा में उठाया और सरकार से मांग की नशे के कारोबार को बंद करवाया जाए।
राजकीय कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी
युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है और अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि इस पर सख्ती से अमल किया जाए। उन्होंने शिक्षा मंत्री के संज्ञान में लाया कि उकलाना के राजकीय कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है। जिस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है, इसलिए सभी पदों पर नियुक्ति की जाए। उन्होंने बड़े गांव पाबड़ा, मतलोडा, खरक पुरिया में आईटीआई बनाने की मांग की, ताकि यहां तक क्षेत्र के युवा आईटीआई की पढ़ाई कर सकें।
पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाने की मांग
साथ ही उन्होंने उकलाना शहर में पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाने की मांग की, ताकि क्षेत्र के युवाओं को पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में ना जाना पड़े। विधायक नरेश सेलवाल ने सदन के माध्यम से एससी और बीसी खिलाड़ियों के लिए खेल कोटा तय करने व खेल स्टेडियम के जीर्णोद्धार करवाने का मामला उठाया। कहा कि अगर गांवों में युवाओं को खेलों की सुविधा मिलेगी तो हमारे युवा नशे से दूर रहेंगे और खेलों में आगे बढ़कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
सूरेवाला चौक पर शिफ्ट हो सीएचसी
विधायक नरेश सेलवाल ने उकलाना में बनाई सीएचसी को सूरेवाला चौक पर शिफ्ट करने की मांग की और कहा कि बस स्टैंड से दूरी होने के कारण वहां पर लोगों को आने जाने में भारी परेशानी होती है। इसलिए जनहित में इसे सूरेवाला चौक पर शिफ्ट किया जाए।