पर्थ टेस्ट का पहला दिन- भारत ने 150 बनाए:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने 4 विकेट लिए; इंडिया 84 रन आगे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। टीम 83 रन से आगे है और ऑस्ट्रेलिया के 3 ही विकेट बाकी है। ऑप्टस स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका और टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई। जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए।

भारत ने बॉलिंग से कमबैक किया और ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट 59 रन पर ही गिरा दिए। दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 67 रन बना लिए, एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। भारत से जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।

 

नीतीश रेड्‌डी ने 41 रन बनाए

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 73 रन बनाने 6 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता नहीं खोल सके। विराट कोहली ने 5 रन, ध्रुव जुरेल 11 और वॉशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर आउट हुए।

डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्‌डी ने 41 रन (59 बॉल) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 78 बॉल पर 37 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। वहीं, केएल राहुल ने 74 बॉल पर 26 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके। पैट कमिंस, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क को 2-2 विकेट मिले।

बुमराह ने 4 विकेट लिए

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दिन पहली पारी में ट्रैविस हेड ने 11, नाथन मैकस्वीनी 10, उस्मान ख्वाजा 8, मिचेल मार्श 6, पैट कमिंस 3 और मार्नस लाबुशेन ने 2 रन बनाए। स्टीव स्मिथ खाता नहीं खोल सके। भारत की ओर से अब तक जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। हर्षित राणा को 1 विकेट मिला।

 

related news

  • merablock.com@gmail.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved
Coming Soon