बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला में एक दुकान पर पनीर खरीदने आए एक टीचर पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया और गम्भीर चोट मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल टीचर की शिकायत पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

तहस में आकर की मारपीट

बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बरवाला के वार्ड नं 11 के निवासी राजदीप ने बताया कि वह गांव पाबड़ा के सरकारी स्कूल में टीचर है। उन्होंने बताया कि 1 दिसम्बर की रात करीब 11 बजे मैं दौलतपुर रोड़ पर पनीर लेने के लिए आया था। जब मैं अपनी बाइक पर दुकान के सामने खड़ा था और दुकानदार का इंतजार कर रहा था, तो पीछे से 3 लड़के आए और कहने लगे कि आप यहां क्यों खड़े हो। मैंने कहा कि मैं पनीर लेने आया हूं। उन्होंने कहा कि आप यहां से चले जाओ।

मैने कहा कि दुकानदार आ रहा है, पनीर लेकर चला जाऊंगा। इतने कहते ही वह लड़के तहस में आ गए और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।

बरवाला थाना, हिसार।
बरवाला थाना, हिसार।

बाहर आओ, आपसे बात करनी है

उन्होंने अपने 4-5 साथियों को भी बुला लिया। मैं दुकान के अन्दर चला गया, तो वह भी दुकान के अन्दर आ गए। मैने मेरे फोन से 112 पर फोन किया, तो उन्होंने मेरा फोन छीनने की कोशिश की। जिससे मेरे फोन का गलास भी टूट गया। दुकान के अन्दर भी उन्होंने मेरे साथ मार-पिटाई की। दुकानदार ने बचाव किया। उन्होंने बताया कि फिर मुझे कहने लगे कि आप बाहर आओ आपसे बात करनी है। मैं दुकान से बाहर नहीं आया, तो फिर उनमें से 2 लड़के दोबारा दुकान के अन्दर आ गए और कहा कि बाहर आ जाओ।

आपके साथ हम मार पीट नहीं करने देंगे।

दुकानदार ने दुकान के अंदर ले जाकर शटर किया बंद

मैं जब उन दोनों लड़कों के साथ बाहर आया, तो उन सभी ने एकदम से मेरे ऊपर हमला कर दिया और उनमें 1 लड़के सागर ने ईंट उठाकर मेरे को मारने की कोशिश की। दुकानदार और उसके कारीगरों ने बचाया और दुकान के अंदर ले गए तथा दुकान का शटर बंद कर दिया। मैने घटना की सुचना पुलिस को दी। पुलिस की मदद से मुझे इलाज के लिए बरवाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन गम्भीर चोट होने के कारण हिसार रेफर कर दिया।

पुलिस ने टीचर राजदीप की शिकायत पर हमला करने के आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved