Welcome To Barwala Block

बरवाला में चलती ट्रक से 50 बोरी धान चोरी:बदमाशों ने रस्सी काटकर सड़क पर गिराई बोरियां, 2 कार सवारों पर FIR

Share

बरवाला क्षेत्र में बरवाला जींद रोड पर कुछ लोगों ने उकलाना से सोनीपत धान की बोरियां लेकर जा रहे एक ट्रक की रस्सियां ​​काट कर ट्रक में भरी धान की बोरियां सड़क पर गिरा दी और उन बोरियों को दो गाड़ियों में अज्ञात लोग ले गए। बरवाला पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव बिठमड़ा निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मेरे पास 18 पहियों वाला ट्रक है। उसने बताया कि मैं उकलाना से सोनीपत धान लोड करके जा रहा था।

जब मैं बरवाला से जींद रोड पर जा रहा था तो चलती गाड़ी की स्पीड कम होने पर कोई अज्ञात व्यक्ति गाड़ी पर चढ़ गया और गांव खरक पुनिया के पास नहर के पुल पर धान की बोरियों पर बंधी रस्सियां ​​अचानक कट गईं। इससे मेरी गाड़ी में भरी धान की बोरियां सड़क पर गिरने लगीं।

इस तरह रस्सी काटकर ट्रक से कट्‌टे गिराए गए। प्रतीकात्मक फोटो
इस तरह रस्सी काटकर ट्रक से कट्‌टे गिराए गए। प्रतीकात्मक फोटो

ट्रक से 50 बोरियां गायब, 18 मिलीं

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि इस दौरान सड़क से गुजर रहे बोलेरो पिकअप में सवार एक राहगीर ने मुझे इशारा किया कि ट्रक से धान की बोरियां नीचे गिर रही हैं। मैंने गाड़ी रोककर देखा तो 50-60 बोरियां गायब थीं। जिनमें से 18-20 बोरियां मिलीं। मैंने एक कार सवार से मदद मांगी जो दिल्ली पुलिस का जवान था।

मैं दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ उनकी गाड़ी में बैठकर उस जगह पर आया जहां ट्रक से बोरियां गिरी थीं। फोर्ड फिगो में 4 अन्य लोग सवार थे, ड्राइवर, जो भाग गए। उसके बाद हमने स्कॉर्पियो कार वालों से कहा कि ये धान की बोरियां हमारी हैं, तो उन्होंने कहा कि ये बोरियां हमारी हैं।

 

मैंने 112 पर कॉल करके पुलिस को घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने कहा कि हम आपके साथ मजाक कर रहे थे। ये बोरियां आपकी हैं। फिर उसने कहा कि ये बोरियां आपकी गाड़ी के पास रखवा दूंगा, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए। बरवाला पुलिस ने गांव बिठमड़ा निवासी ट्रक चालक सुरेंद्र कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.