इकलौता सहारा, बाइक सवार युवक की मौत:सामने कुत्ता आने से बिगड़ा संतुलन

राजली गांव के पास बुलेट के सामने अचानक कुत्ता आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और ड्राइवर राजली निवासी 30 वर्षीय सूरजभान की मौत हो गई। बरवाला थाना पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। सोमवार को पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर इत्फ़ाकिया कार्रवाई की है।

काम से गांव घिराय जा रहा था

परिजनों ने बताया कि परिवार का एक मात्र सहारा था, पिता की मौत हो चुकी है। मृतक की शादी हो चुकी थी, उसका एक लड़का है। पुलिस को दिए गए बयान में राजली गांव के रहने वाले रणबीर ने बताया कि भतीजा सूरजभान खेतीबाड़ी का काम करता था। रविवार शाम को वह बुलेट पर सवार होकर राजली गांव से किसी काम से घिराय गांव जा रहा था। गांव से कुछ दूरी निकला था कि अचानक बुलेट के सामने कुत्ता आ गया। जिस कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उसको चोट लगी।

पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल भतीजे को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सोमवार को बरवाला थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

related news

  • merablock.com@gmail.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved
Coming Soon