हिसार में युवक की हत्या:ईंट पत्थर से कुचला मुंह, झाड़ियों में मिला शव; दो बच्चे के सिर से उठा पिता का साया
हिसार में ईंट पत्थर से मुंह कुचलकर युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव आज सुबह झाड़ियों से बरामद हुआ है। युवक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। वह नाई की दुकान पर कमीशन पर काम करता था।
घटना सेक्टर 1-4 के पास न्यू जवाहर नगर एरिया की है। मृतक की पहचान सुरेंद्र (28) के नाम से हुई है। जो मिल गेट एरिया में 50 फीट वाली गली में रहता था। इलाके में मर्डर की सूचना पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी। जिसके बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे।
ईंट पत्थर से मुंह पर किया वार
सेक्टर 1-4 से न्यू जवाहर नगर जाने वाला कच्चा रास्ता में जहां पर झाड़ियां हैं। सुबह 7 बजे झाड़ियां में सुरेंद्र का शव वहां देखा। जो खून से लथपथ था। आरोपियों ने उसके मुंह पर ईंट पत्थर से वार किया है।
सूचना के बाद मौके पहुंची H.T.M थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी।