Welcome to Barwala Block (Hisar)

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

हिसार में महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन:पति के साथ गई थी दवाई लेने, डेढ़ तोले की, बाइक सवार बदमाश फरार

          

हिसार में फर्जी पुलिसकर्मियों का सहयोगी गिरफ्तार:पुलिस बोली- पैसे डबल करने के नाम पर करते थे ठगी; 7 पहले हो चुके अरेस्ट

          

कैबिनेट मंत्री गंगवा ने अपने हलके का दौरा किया:लोगों की सुनी समस्याएं; कहा-सोमवार और शनिवार बरवाला रेस्ट हाउस आया करूंगा

          

हिसार में नाली के विवाद में किसान से मारपीट:आरोपियों ने बाइक रोककर की गाली-गलौज, झगड़े के दौरान 1.70 लाख रुपए गायब

          

हांसी में 10 किलो गांजा सहित 2 सप्लायर काबू:600 ग्राम सुलफा भी बरामद, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में विशेष अभियान के दौरान नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक सेल हांसी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 10 किलो 200 ग्राम गांजा व 600 ग्राम सुलफा के असल सप्लायरों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान डाटा निवासी संजय व जीतर उर्फ जीता के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

दोनों ने डाटा में सप्लाई किया था नशा

प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिनों पहले आरोपी संजय ने नशीला पदार्थ 600 ग्राम सुलफा मोहित निवासी डाटा को व आरोपी जीतर उर्फ जीता ने 10 किलो 200 ग्राम गांजा संदीप निवासी डाटा को सप्लाई किया था।

एंटी नारकोटिक्स सेल हांसी ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

Spread the love