Welcome to Barwala Block (Hisar)

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

हिसार में महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन:पति के साथ गई थी दवाई लेने, डेढ़ तोले की, बाइक सवार बदमाश फरार

          

हिसार में फर्जी पुलिसकर्मियों का सहयोगी गिरफ्तार:पुलिस बोली- पैसे डबल करने के नाम पर करते थे ठगी; 7 पहले हो चुके अरेस्ट

          

कैबिनेट मंत्री गंगवा ने अपने हलके का दौरा किया:लोगों की सुनी समस्याएं; कहा-सोमवार और शनिवार बरवाला रेस्ट हाउस आया करूंगा

          

हिसार में नाली के विवाद में किसान से मारपीट:आरोपियों ने बाइक रोककर की गाली-गलौज, झगड़े के दौरान 1.70 लाख रुपए गायब

          

नारनौंद में इलेक्ट्रॉनिक शॉप में आग:पड़ोसी ने रात 1 बजे धुआं उठता देखा; 6 लाख का बिजली का सामान जला

हरियाणा के हिसार जिले के माजरा गांव में बीती रात को इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखा सारा सामान जल गया। नारनौंद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सूचना के बाद मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था। दुकान में आग लगने का कारण फिलहाल बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

जानकारी अनुसार गांव माजरा निवासी प्रमोद की गांव में ही इन्वर्टर बैटरी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। उसने बताया कि 11 दिसंबर को रात करीब 9 बजे वह दुकान को अच्छे से बंद कर घर चला गया था। रात करीब 1 बजे गांव से दुकान के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति का फोन आया कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है और दुकान में आग लगी हुई है।

दुकान में सूचना मिलते ही जब वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान के अंदर से आग की लपटें निकल रही थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस व फायर ब्रिगेड को पुलिस की सूचना दी। सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दुकानदार का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। प्रमोद का कहना है कि आग लगने से उसका करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उसने सरकार से उसकी आर्थिक सहायता करने की अपील की है।

Spread the love