हिसार में पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी शुदा 2 बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
उप निरीक्षक रजत ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान लांधड़ी निवासी दीपक और अग्रोहा निवासी विशाल उर्फ गोलू के नाम से हुई है। उन्होंने एक बाइक 3 नवंबर की शाम को सेक्टर-14 से और दूसरा बाइक 7 दिसंबर को सेक्टर-33 स्थित लाइट्स के गोदाम के आगे से चोरी की थी।
उप निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की थी। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां उसे उन्हें जेल भेज दिया गया है।