हिसार में नाली के विवाद में किसान से मारपीट:आरोपियों ने बाइक रोककर की गाली-गलौज, झगड़े के दौरान 1.70 लाख रुपए गायब
हिसार जिले के हांसी क्षेत्र में दो युवकों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद घायल को सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों में खाल (नाला) में पानी लगाने को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना पुलिस को दिए बयान में राजबीर ने बताया कि वह गांव कुम्भा का रहने वाला है और खेती बाड़ी का काम करता है। उसने बताया कि 10 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे मैं अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर से हांसी पैसे देने के लिए आ रहा था। जब मैं गांव कुम्भा में मांगे वकील व विकास उर्फ विक्की के मकान के पास पहुंचा तो सामने से विकास उर्फ विक्की व उसका दोस्त थुराना निवासी हरेंद्र दोनों ने मेरी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर मुझे रोक लिया और विकास उर्फ विक्की गालियां देने लगा।
किसान ने जेब में रखा था 3 लाख रुपए पीड़ित ने बताया कि उनको गाली गलौज देने से रोका तो उन्होंने मेरे साथ लात घूसों से मारपीट की और मुझे जमीन पर नीचे गिरा दिया। उस समय मेरे जेब में तीन लाख रुपए की नकदी थी। एक जेब में 1 लाख 30 हजार रुपए व दूसरी जेब में 1 लाख 70 हजार रुपए थे, उसमें से एक जेब में रखे 1.70 लाख रुपए गुम हो गए।
उसी समय मौका पर एक महिला ने आवाज लगाई कि राजबीर के साथ विकास व एक अन्य मारपीट कर रहे हैं। फिर उसी समय मौके पर मेरे पिता ओमप्रकाश व मुनीश आ गए थे। जिसके बाद दोनों आरोपी अपनी बाइक लेकर चले गए। फिर कुछ ही समय बाद दोनों विकास के घर से लाठी लेकर आये और मुझे धमकी देने लगे की इसे बाहर निकालो इसे जान से मारना है।
उसके बाद वहां पर काफी लोग एकत्रित हो गए और बाद में वह दोनों चले गये। उसके बाद मेरे परिजन मुझे इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक हॉस्पिटल में ले गए, जिसके बाद डॉक्टरों ने मुझे हिसार के सिविल हॉस्पिटल में रेफर कर दिया।