हिसार में महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन:पति के साथ गई थी दवाई लेने, डेढ़ तोले की, बाइक सवार बदमाश फरार

हिसार मे सोमवार को सेक्टर 16-17 के पुल के नीचे 3 बाइक सवार 2 युवक एक महिला के गले से डेढ़ तोले सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने बाद बदमाश सेक्टर 16-17 की तरफ भागे। महिला प्रेम कुमारी अपने पति के साथ अस्पताल से दवा लेने के बाद स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

कैमरी मार्ग रोड माल कॉलोनी निवासी महिला प्रेम कुमारी ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में नर्स है। दिन में पति के साथ जिंदल अस्पताल में आंखों की दवाई लेने के लिए गई थी। अस्पताल में चिकित्सक ने आंखों में दवा डाली दी थी। उसके बाद पति के साथ स्कूटी पर बैठकर अस्पताल से घर के लिए निकली।

सोने की चेन छीनकर युवक हुआ फरार

जब सेक्टर 16-17 के पुल के नीचे पहुंचे तो नहर के ऊपर बने पुल पर सामने से एक कार आ रही थी। ऐसे में पति ने स्कूटी से नीचे उतार दिया। इसी दौरान पैदल एक युवक आया और उसने झपटा मारकर गले में पहनी हुई डेढ़ तोले की सोने की चेन तोड़ ली।

वारदात करने के बाद युवक पुल के पास पहले बाइक स्टार्ट किए हुए युवक के साथ बैठकर फरार हो गए। आंख में दवाई डली होने के कारण बाइक के नंबर नहीं देख सकी। पुलिस ने अज्ञात झपटमारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

related news

  • merablock.com@gmail.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved
Coming Soon