हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

हिसार के बरवाला में दो बाइकों की टक्कर हो गई। जिसे एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए हैं। दोनों निजी काम से गांव से बरवाला जा रहे थे। पुलिस ने 5 दिन बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव किनाला निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि वह 20 दिसंबर को आपने साथी राजाराम के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य के लिए बरवाला जा गया था। शाम को बाइक से अपने गांव किनाला वापस जा रहे थे।

टक्कर लगते ही सड़क गिरा व्यक्ति।

ढाणी के पास हुआ हादसा

उन्होंने बताया कि जब हम गांव खेदड़ से पाबड़ा रोड पर एक ढाणी के नजदीक पहुंचे, तो सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे दोनों नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके बाद आरोपी बाइक सवार वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि वहां खेतों में बनी ढाणी से एक व्यक्ति ने एम्बुलेंस बुलाई और हमें इलाज के लिए बरवाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। उसके बाद इलाज के लिए परिजन हमें हिसार के निजी अस्पताल लेकर आए। जहां पर हमारा इलाज चल रहा है।

related news

  • merablock.com@gmail.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved
Coming Soon