Welcome To Barwala Block (HISAR)

हरियाणा में पहली क्लास में एडमिशन की उम्र बढ़ी:6 साल के बच्चे को ही दाखिला; सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों को आदेश

Share

हरियाणा के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में अब पहली क्लास में 6 साल के बच्चे को ही एडमिशन मिलेगा। पिछले साल सरकार ने साढ़े 5 साल उम्र तय की थी। नए फैसले के पीछे की वजह राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 बताई गई है। इसे नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए लागू किया जाएगा।

इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले 5 साल की उम्र में बच्चे को पहली क्लास में एडमिशन दे दिया जाता था। मगर, 2024-25 के सत्र में सरकार ने दाखिले की उम्र साढ़े 5 साल कर दी थी। जिसे अब 6 महीने और बढ़ा दिया गया है। इस बारे में सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों और प्रिंसिपल एवं स्कूल प्रभारी को निर्देश भेज दिए गए हैं।

इन बच्चों को मिलेगी 6 महीने की छूट स्कूल शिक्षा निदेशालय के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिन बच्चों की उम्र 1 अप्रैल 2025 को 6 साल पूरी होगी, वही पहली क्लास में एडमिशन ले सकेंगे। हालांकि जिन बच्चों की उम्र 1 अप्रैल 2025 को 6 साल से कुछ कम होगी उन्हें फिर राइट टू एजुकेशन एक्ट-2009 के नियम 10 के तहत 6 महीने की छूट मिलेगी।

पहले से पढ़ रहे बच्चों को कम उम्र में भी एडमिशन स्कूल शिक्षा निदेशालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो बच्चे 1 अप्रैल 2025 को पहली क्लास में जाने वाले हैं, उनका एडमिशन न रोका जाए। उन्हें आयु सीमा यानी 6 साल उम्र पूरी न होने पर भी पहली क्लास में पढ़ने दिया जाए। उन्हें पूरे एक साल के लिए पीछे न किया जाए।

शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी निर्देश…

विभाग द्वारा जारी किया गया पत्र
विभाग द्वारा जारी किया गया पत्र
विभाग द्वारा जारी किया गया पत्र
विभाग द्वारा जारी किया गया पत्र

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.