उकलाना में खो-खो खिलाड़ी मीनू सम्मानित:लघु उद्योग एसोसिएशन ने 51 हजार रुपए-शॉल दी; कहा- बेटी ने नाम रोशन किया

हरियाणा की बेटी और खो-खो वर्ल्ड कप-2025 की विजेता मीनू धत्तरवाल को उनके गांव बिठमड़ा में विशेष सम्मान मिला। लघु उद्योग एसोसिएशन उकलाना के सदस्यों ने उनके आवास पर पहुंचकर 51 हजार रुपए की नकद राशि, शॉल और गुलदस्ता भेंट कर मीनू को सम्मानित किया।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों कृष्ण श्योकंद, वीरू कम्बोज ने कहा कि मीनू ने न केवल अपने गांव और प्रदेश का, बल्कि पूरे देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है, जो दर्शाती है कि बेटियां उचित अवसर मिलने पर किसी भी ऊंचाई को छू सकती हैं। मीनू की सफलता में उनके परिवार, ग्रामीणों और डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

कार्यक्रम में मीनू के कोच राजेश दलाल और डीसीएम स्कूल के चेयरमैन संजय धत्तरवाल को भी सम्मानित किया गया। मीनू ने इस अवसर पर कहा कि समाज के सहयोग और आशीर्वाद से ही वह इस मुकाम तक पहुंची हैं। उन्होंने युवाओं को खेल और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

सम्मान समारोह में कृष्ण श्योकंद, वीरू कम्बोज, राजबीर मास्टर, विजय धत्तरवाल, सतीश श्योकंद, मास्टर मनोज, अशोक पातड़ और गुरदयाल श्योकंद आदि मौजूद रहे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved