उकलाना में गरीबों के लिए डायलिसिस सेवा फ्री:भारत विकास परिषद और रोटरी क्लब ने की शुरू; आयुष्मान कार्ड का भी मिलेगा लाभ

हिसार के उकलाना में किडनी रोगियों के लिए राहत की खबर है। भारत विकास परिषद ने रोटरी क्लब उकलाना के सहयोग से सद्भावना हॉस्पिटल में दो डायलिसिस मशीनों की सेवा शुरू कर दी है। यह पहल विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब तक क्षेत्र के मरीजों को डायलिसिस के लिए हिसार या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था।

परिषद के अध्यक्ष गौरव गुप्ता और पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता के अनुसार, यह सेवा ‘नो प्रॉफिट, नो लॉस’ के सिद्धांत पर शुरू की गई है। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष बजरंग सोनी की पहल पर मिली दो मशीनों को डॉ. प्रगट सिंह के सद्भावना हॉस्पिटल में स्थापित किया गया है।

गरीबों के लिए मुफ्त सुविधा

सेवा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह न केवल किफायती दरों पर उपलब्ध होगी, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा भी दी जाएगी। आयुष्मान कार्ड धारक भी इस सेवा का लाभ बिना किसी शुल्क के उठा सकेंगे।

कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव जिया लाल बंसल, प्रांतीय उपाध्यक्ष रविंद्र मेहता, रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप चौहान समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। यह पहल स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved