
हरियाणा के हिसार जिले की बरवाला पुलिस ने शराब ठेके से हुई चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने वार्ड नंबर 10 बरवाला के नरसी उर्फ मलाड को गिरफ्तार कर लिया है। यह चोरी हांसी रोड स्थित एक सील किए गए शराब ठेके में हुई थी। उप निरीक्षक अतुल मोर के अनुसार घटना 9 अक्टूबर 2024 की है।
ठेके के अंदर रखा हुआ था सामान
गांव धांसू के रहने वाले शराब ठेका इंचार्ज संदीप कुमार ने पुलिस को सूचित किया कि ठेके और उससे जुड़े अहाते से दो LED टीवी और नकदी चोरी हो गई। महत्वपूर्ण बात यह है कि 4 अक्टूबर को प्रशासन द्वारा ठेका सील कर दिया गया था, जिस कारण वहां कोई मौजूद नहीं था और सारा सामान अंदर ही रखा हुआ था।
वारदात के बाद टूटा मिला ताला
9 अक्टूबर को जब इंचार्ज को ठेके का शटर खुला होने की सूचना मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा कि ताला टूटा हुआ है। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना बरवाला में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।