
हिसार के बरवाला स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। स्कूल के डायरेक्टर सत्यवान कुंडू ने कहा कि बोर्ड में टॉप करने वाले छात्र को एक लाख रुपए नकद दिए जाएंगे।
दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 71 हजार रुपए का इनाम मिलेगा। चौथे और पांचवें स्थान के छात्रों को स्कूटी दी जाएगी। स्कूल ने अन्य मेधावी छात्रों के लिए भी पुरस्कार की घोषणा की है।
स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सत्यवान कुंडू ने कहा कि, 97 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को 5 हजार रुपए सालाना मिलेंगे। 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वालों को 4 हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे और 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले किसी भी स्कूल के छात्र को दयानंद स्कूल में 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 3 हजार रुपए की वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी।
प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन
बता दें कि, स्कूल में हाल ही में 10 से 17 फरवरी तक प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया। दसवीं कक्षा में मोहित ने पहला, मनीष ने दूसरा और हिमांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 12वीं साइंस में साक्षी, कॉमर्स में रितु और आर्ट्स में अमन ने टॉप किया। स्कूल डायरेक्टर ने सभी टॉपर छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कुंडू ने कहा कि प्री-बोर्ड परीक्षा बच्चों को बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करने में मददगार साबित होती है। कार्यक्रम में प्राचार्या सीमा भनवाला, वाइस प्रिंसिपल सुनीता और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।