
हरियाणा के हिसार में हुई एक शादी में क्रिकेट का रंग छाया रहा। शादी के मंडप में डीजे फ्लोर तो लगा ही था, साथ में भारत-पाकिस्तान मैच के लाइव प्रसारण के लिए यहां बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई। क्रिकेट प्रेमियों ने चैंपियन ट्राफी के लिए हो रहे मैच का खूब आनंद लिया।
जानकारी के अनुसार रविवार रात को हिसार जिले के गांव सीसवाला में राजपाल गुरी की बेटी की शादी थी। शादी में क्रिकेट का रंग भी छाया रहा। शादी के मंडप में डीजे फ्लोर के पीछे लगी बड़ी स्क्रीन पर भारत-पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण किया गया।
पणिहार गांव से आए बाराती नाचने-गाने की बजाय स्क्रीन के सामने जमे रहे। मैच देखने का यह अनूठा आयोजन सभी को पसंद आया। टेंट में आने वाला हर व्यक्ति पहले स्क्रीन की तरफ देखता और फिर शादी की रस्मों में शामिल होता।
मैच के दौरान डीजे पर नृत्य भी चलता रहा। विराट कोहली के शतक और भारत की जीत ने समारोह की खुशी को दोगुना कर दिया। कोहली के चौके से शतक पूरा करने पर बारातियों समेत सभी मेहमान खुशी से झूम उठे। इस तरह शादी समारोह में क्रिकेट और शादी की खुशियां एक साथ मनाई गईं।