
हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना में भूना-चंडीगढ़ रोड पर स्थित एक बंद पेट्रोल पंप में चोरी की वारदात सामने आई है। पेट्रोल पंप के मालिक अनिल कालड़ा ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्रवेश रोकने के लिए बनवाई थी दीवार
जानकारी के अनुसार मालिक अनिल कालड़ा ने बताया कि उनका मनोहर लाल शिव कुमार इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप रेलवे लाइन पुल के निर्माण कार्य के कारण फिलहाल बंद है। उन्होंने पंप में प्रवेश रोकने के लिए सामने दीवार भी बनवा रखी थी। 10 फरवरी को सुबह करीब 7 बजे उनके पूर्व कर्मचारी रविंद्र ने फोन कर सूचना दी। पेट्रोल पंप के शौचालय में तोड़फोड़ की गई थी। चोर पानी की टोटियां ले गए थे।
पहले भी दे चुके पुलिस को शिकायत
कुछ दिन बाद अज्ञात चोरों ने फिर वारदात को अंजाम दिया। इस बार शौचालय का ताला और गेट तोड़कर बची हुई टोटियां भी चुरा ली गईं। कालड़ा ने उसी दिन शाम को थाना उकलाना के एसएचओ को ईमेल के जरिए सूचना दी थी। पुलिस ने 23 फरवरी को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी और तोड़फोड़ का केस दर्ज कर लिया है, जांच जारी है। कालड़ा ने इससे पहले भी कई बार मामले में शिकायत की थी।