
हरियाणा के हिसार में प्राइवेट स्कूल की बस में आग लग गई। यह बस डाटा पब्लिक स्कूल की थी, जो स्टाफ को छोड़ने हिसार की तरफ आ रही थी। जैसे ही बस हांसी-हिसार रोड पर गीता कॉलोनी में पहुंची तो अचानक धुआं निकलने लगा।
इसी दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस के ब्रेक मारे। उसने शोर मचाना शुरू कर दिया कि बस में आग लगने वाली है। इसी बीच बस में बैठे 5 टीचर समय रहते हुए उतरकर दूर खड़े हो गए।
थोड़ी ही देर में बस के इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गई और कुछ ही देर में पूरी जल गई। राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग बुझाई। हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ है।
बच्चे होते तो हादसा बड़ा हो सकता था स्कूल की बस में आग की घटना के समय कोई छात्र नहीं था। यह बस दोपहर ढाई बजे स्कूल से स्टाफ को लेकर चलती है। रोजाना की तरह बस हांसी होते हुए आ रही थी। हांसी और हिसार से बस में स्कूल स्टाफ सवार होता है। जैसे ही बस डाटा गांव से चलकर हांसी के पास पहुंची तो ड्राइवर को जलने की स्मेल (गंध) आने लगी।
इसके बाद ड्राइवर को इंजन से धुआं निकलता दिखाई दिया। ड्राइवर ने स्टाफ को नीचे उतरने के लिए कहा और खुद भी बस से दूर भाग गया। कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जल गई। अगर स्कूल स्टाफ की जगह छोटे बच्चे होते तो उनको बस से निकालने में देरी हो सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।
स्कूल प्रबंधन बोला- आग कैसे लगी जांच करवाएंगे वहीं इस बारे में जब स्कूल के नंबर पर फोन किया तो प्रबंधन का कहना था कि बस में आग लगने की जानकारी अभी मिली है। आग कैसे लगी इसका पता करवाया जा रहा है। बस में जितने भी टीचर सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। आग कैसे लगी इसकी जांच करवाएंगे।
ड्राइवर बोला- बस के पूरे कागजात पूरे, पासिंग भी करवाई थी ड्राइवर दलबीर का कहना है कि उनके पास बस के पूरे कागजात हैं। इसकी पासिंग भी करवाई थी। यहां तक की बस में आग बुझाने के यंत्र भी थे। बस की सर्विस भी टाइम टू टाइम करवाई गई। बस में अचानक धुआं निकलता देख मैंने ब्रेक मार दिए और जरूरी सामान और टीचरों को उतार दिया।