
हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एयरपोर्ट के पीछे नहर पुलिया पर नाकाबंदी कर कार सवार तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिए। आरोपियों से 5 अवैध पिस्तौल और 17 कारतूस बरामद किए गए।
ASI रवींद्र ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर तलवंडी रोड एयरपोर्ट के पीछे नहर पुलिया पर नाका बंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की। कुछ समय बाद एक गाड़ी तलवंडी की तरफ से नहर पुलिया के पास पहुंची, चालक ने पुलिस टीम को देख गाड़ी वापस घुमाने लगे। गाड़ी के न घूमने पर चालक गाड़ी से उतर कर भाग गया।
गाड़ी में बैठे बाकी तीन व्यक्तियों को पकड़ा
पुलिस टीम ने गाड़ी में बैठे बाकी तीन व्यक्तियों को काबू कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम बीबीपुर जींद निवासी भरत राज, बीड़ बबरान निवासी साहिल और जगत बताया। पुलिस टीम ने भागने वाले के बारे में पूछताछ की। चालक की पहचान करेला जींद के रहने वाले विकास के रूप में हुई।
तलाशी लेने पर अवैध हथियार बरामद
तलाशी लेने पर उक्त तीनों आरोपियों के कब्जे से 5 अवैध पिस्तौल और 17 कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उक्त चारों के खिलाफ थाना सदर हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर भरत राज, साहिल और प्रमोद को गिरफ्तार किया गया है।
दो को न्यायिक हिरासत और एक रिमांड पर
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने अपने चौथे साथी सहित बीड़ बबरान के रहने वाले समीर पर हवाई फायर किया था। आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। साहिल और जगत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और भरत राज को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। चौथे आरोपी बीड़ बबरान के रहने वाले विकास की तलाश जारी है।