गांव कापड़ो के रूपक हत्याकांड में छठा हमलावर गिरफ्तार:झगड़े की रंजिश में हुई थी हत्या, वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद

हिसार जिले के आदमपुर थाना पुलिस ने गांव कापड़ो के रूपक हत्या मामले में एक और सफलता हासिल की है। पुलिस ने मंडी आदमपुर के छठे आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट द्वारा आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

अग्रोहा मेडिकल में हुई थी रूपक की मौत

थाना प्रभारी उप निरीक्षक हरीश चंद्र के अनुसार पवन रूपक के अपहरण और उस पर हमला करने की वारदात में शामिल था। मामला 30 नवंबर 2024 का है, जब अग्रोहा मेडिकल में रूपक की मौत हुई थी। मृतक के पिता समंदर ने बताया कि गांव काबरेल के सौरभ, पुनीत और अन्य युवकों ने बोलेरो में उनके बेटे का अपहरण किया और उसे गंभीर चोटें पहुंचाई।

आरोपी ने साथियों संग मिलकर किया था अपहरण

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी अजीत उर्फ पुनीत ने पुराने झगड़े की रंजिश में अपने साथियों के साथ मिलकर रूपक का अपहरण किया। उन्होंने लाठी-डंडों से रूपक पर हमला किया। इन चोटों के कारण इलाज के दौरान रूपक की मौत हो गई।

5 आरोपियों को पहले पकड़ चुकी पुलिस

पुलिस अब तक मामले में मुख्य आरोपी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। नए गिरफ्तार आरोपी पवन से वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। कोर्ट ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved