उकलाना क्षेत्र के गांव बुढ़ा खेड़ा में मां-बेटी पर लोहे की रॉड से हमला:ताऊ ससुर और ताई सास ने पहले धमकाया, फिर घर में घुसे

हिसार के उकलाना क्षेत्र के गांव बुढ़ा खेड़ा में एक महिला और उसकी बेटी पर उनके रिश्तेदारों ने हमला कर दिया। रिश्तेदारों ने पहले उसकी बेटी को धमकाया और विरोध करने पर उसे भी घायल कर दिया। महिला के अनफिट होने के कारण पुलिस उनके बयान नहीं ले पाई। अब महिला के होश में आने पर पुलिस ने बयान दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक घटना 6 मार्च करीब शाम 5:30 बजे की है। पीड़िता पूनम देवी के पति घर से बाहर थे। उसके बच्चे गली में खेल रहे थे। पूनम देवी ने बताया कि उनके ताऊ ससुर कृष्ण और ताई सास कमला ने उनकी बेटी खुशी को धमकाया। इस दौरान महिला के विरोध करने पर दोनों लाठी और लोहे की रॉड लेकर घर में घुस आए। आरोपियों ने परिवार को खत्म करने की धमकी दी।

लोहे की रॉड से किया हमला

उन्होंने बेटी खुशी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया। इससे वह बेहोश हो गई। बेटी को बचाने की कोशिश में पूनम देवी को भी सिर और हाथ में काफी चोटें आईं। आसपास के लोगों और पूनम के देवर के पहुंचने पर रिश्तेदार फरार हो गए।

मेडिकल रिपोर्ट में तीन गंभीर चोटें दर्ज

परिजनों ने घायल मां-बेटी को हिसार के सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 115, 109(1), 333, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी के मुताबिक, पूनम देवी की मेडिकल रिपोर्ट में तीन गंभीर चोटें दर्ज हुई हैं। उनके सिर और हाथ में फ्रैक्चर की आशंका है। खुशी के सिर में भी गहरी चोट आई है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved