नारनौंद में नशे के खिलाफ ग्रामीणों की पंचायत:हर वार्ड में बनेगी निगरानी कमेटी, 21 सदस्यीय टीम करेगी नशेडिय़ों की पहचान

हिसार जिले के नारनौंद में नशे की बढ़ती समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को नई अनाज मंडी में शहर के प्रतिनिधियों और आसपास के गांवों के लोगों की एक महत्वपूर्ण पंचायत हुई। पंचायत बजे सिंह लोहान की अध्यक्षता में हुई। इस पंचायत में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।

क्षेत्र में स्मैक का प्रकोप बढ़ा

नगर पालिका चेयरमैन शमशेर, पार्षद सत्यवान (कलिया), अनिल (गोलू), सोमबीर लोहान, एडवोकेट दीपक लोहान, सरपंच प्रीतम लोहान व कुलदीप नंबरदार और अन्य प्रतिनिधियों ने बताया कि क्षेत्र में स्मैक का प्रकोप बढ़ गया है। युवा वर्ग इसकी चपेट में है। ग्रामीणों ने कई बार पुलिस को सूचित किया लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

नशा बेचने वालों पर रखेंगे नजर

अब नए प्रयास के तहत शहर के सभी 16 वार्डों में 5 से 10 सदस्यों की अलग-अलग कमेटियां बनाई जाएंगी। ये कमेटियां नशा बेचने और करने वालों पर नजर रखेंगी। मुख्य 21 सदस्यीय कमेटी नशा छोड़ने वाले युवाओं की पहचान कर उनका इलाज करवाएगी।

पंचायत को संबोधित करते सरपंच प्रीतम लोहान।
पंचायत को संबोधित करते सरपंच प्रीतम लोहान।

चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही

स्थानीय प्रतिनिधियों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग नशे के कारोबार से जुड़ गए हैं। बाहर से आने वाले नशा विक्रेताओं पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उनका मानना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। नशे के कारण क्षेत्र में चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि नारनौंद में पिछले काफी समय से शहर के युवाओं पर सुओ से हमला करने की वारदातें बहुत अधिक बढ़ गई है।

सुआ गैंग ने फैलाई दहशत

शहर के लोगों में सुआ गैंग को लेकर बहुत ज्यादा रोज बना हुआ है। पिछले कुछ महीनों में युवाओं पर हमला करने की अनेक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। यह सुआ गैंग नारनौंद में इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैलाने का काम कर रही है। जिसके विरुद्ध अब लोगों को स्टैंड लेना होगा।

भविष्य में इस प्रकार की कोई भी वारदात हुई तो लोग प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने मैं प्रशासन का भरपूर सहयोग करेगी। साथ ही उम्मीद करते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन ऐसे सभी लोगों के खिलाफ मुहिम चलाते हुए कड़ी कार्रवाई करेगा।

ये लोग हुए कमेटी में शामिल

कमेटी में बजे सिंह, बलवान लोहान, कुलदीप नंबरदार भैणी अमीरपुर, एडवोकेट दीपक लोहान, दिनेश ब्यास, संदीप सैनी, टेकराम शर्मा, झब्बर, मुकेश लोहान, सतपाल जांगड़ा, राकेश वाल्मीकि, सोनी, गोविंदा गौतम, सुनील, आनंद लोहान, जगदीप लोहान, सतेंद्र उर्फ काला, पवन वकील, सोनू पंडित को शामिल किया गया है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved