हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हांसी एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गांव कापड़ो से सुल्फा सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संदीप के रूप में हुई है। वह गांव कापड़ो का रहने वाला है और जोगी का बेटा है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ अभियान
जानकारी के अनुसार उसने कुछ दिन पहले मिर्चपुर गांव के टींकू को 485 ग्राम सुल्फा सप्लाई किया था, टींकू राजकुमार का बेटा है। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी संदीप को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में सुल्फा रखने के आरोपी टींकू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस नशे के कारोबार में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।