हांसी में दहेज के लिए मारपीट:सरकारी नौकरी वाला पति मांग रहा फॉर्च्यूनर, ससुराल वालों ने विवाहिता के गहनों पर लिया लोन

हिसार के हांसी में दहेज को लेकर दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। पहले मामले में दयाल सिंह कॉलोनी की एक महिला ने अपने सरकारी नौकरी वाले पति पर दहेज और मारपीट का आरोप लगाया है।

महिला की शादी 2019 में जींद के निडानी गांव के एक युवक से हुई थी। शादी में लड़की के पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया और टियागो कार भी दी। लेकिन कुछ समय बाद ही पति ने टियागो को छोटी कार बताते हुए फॉर्च्यूनर की मांग शुरू कर दी।

फॉर्च्यूनर देने से मना करने पर मारपीट

लड़की ने परिवार की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर फॉर्च्यूनर देने से मना किया तो पति ने मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता ने पति, सास और ननद पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

दहेज में मिले सोने पर गोल्ड लोन

दूसरे मामले में हांसी के गांव सिंघवा की एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। महिला की शादी 2024 में जींद के गांव जाजन वाला में हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने दहेज में मिले सोने पर गोल्ड लोन करवा लिया और पूरी रकम ननद अपने घर ले गई। इसके बाद उससे और दहेज व गाड़ी की मांग की गई।

दोनों मामलों में पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

related news

  • +91 12345-67890
  • merablock.com@gmail.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved
Coming Soon