एक पति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया। पीड़िता को निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। पीड़िता के परिवार ने पुलिस में शिकायत दी है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नरवाना के हनुमान नगर में पति ने पत्नी को पहले नशीली दवा देकर बेहोश किया। इसके बाद उस पर तेजाब फेंक दिया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह घटना शुक्रवार को हुई। पीड़िता रीना को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रीना की हालत गंभीर है।
पति के अन्य महिला से प्रेम संबंध
पीड़िता के भाई मनजीत ने बताया कि उनके बहनोई का किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध है। रीना ने इस बारे में कई बार परिवार को बताया था। उनके पास इसके सबूत भी हैं। मनजीत का आरोप है कि उनके जीजा ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर रीना को रास्ते से हटाने की साजिश रची। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी सबूतों की जांच की जा रही है। यह घटना नरवाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।