खरक पुनिया में तूफान ने ली इकलौते बेटे की जान : खेत से लौट रहा था; अचानक पेड़ गिरा, विधवा मां का सहारा छीना

बरवाला क्षेत्र के गांव खरक पुनिया में बुधवार देर सायं आए तेज आंधी-तूफान ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया। गांव के 21 वर्षीय युवक रूपेश की उस समय दर्दनाक मौत हो गई, जब खेतों से लौटते समय उसकी बाइक पर एक बड़ा पेड़ आकर गिर गया।

हादसा इतना भीषण था कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया। पेड़ की लकड़ी युवक के शरीर के आर पार हो गयी। उसे तुरंत बरवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को बरवाला पुलिस द्वारा शव को हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजनों ने बताया कि युवक बाइक से खेतों से लौट रहा था। इसी दौरान तेज तूफान आया और उस पर पेड़ टूट कर गिर गया।

घटना के समय रूपेश अपनी बाइक से खेतों से गांव की ओर लौट रहा था। आंधी-तूफान के दौरान रास्ते में अचानक एक बड़ा पेड़ गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान पेड़ की लकड़ी युवक रूपेश के शरीर के आर पार हो गयी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार, रूपेश मूल रूप से गांव राखी शाहपुर का निवासी था, लेकिन अपने मामा के गांव खरक पुनिया में अपनी मां के साथ रह रहा था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका था, और वह अपने परिवार का इकलौता बेटा तथा मां का एकमात्र सहारा था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में इस हृदयविदारक घटना से शोक की लहर है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved