नजदीकी गांव में 2 बच्चों की मां ने निगला जहर:परिजन बोले-ससुराल वालों ने जबरन खिलाई गोली, शव नहीं उठाने पर पुलिस ने थमाया नोटिस

नजदीकी गांव पुट्ठी में 26 वर्षीय ज्योति सैनी पत्नी राजीव ने 13 अगस्त को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजन ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तीन दिन तक शव उठाने से इंकार कर रहे थे। शनिवार को पुलिस से बातचीत के बाद परिजन शव लेने के लिए राजी हो गए।

 

घटना के बाद थाना सदर प्रभारी सुमेर सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी और जांच के बाद शव को हांसी के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया था।

ज्योति दो बच्चों की मां थी और उसकी शादी 14 साल पहले पुट्ठी गांव के राजीव से हुई थी। वह मूल रूप से हिसार के 12 क्वार्टर एरिया की रहने वाली थी। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हांसी के नागरिक अस्पताल में मॉर्च्युरी हाउस से डेडबॉडी उठाते परिजन।

रक्षाबंधन पर घर आई थी ज्योति मृतका के भाई संपत सिंह के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं मृतका की भाभी सीमा रानी ने आरोप लगाया कि ज्योति के गले पर निशान थे और छोटे बेटे ने भी कहा कि उसकी मां को जबरन गोली खिलाई गई थी।मृतका के परिजनों ने बताया कि वह रक्षाबंधन पर अपने मायके आई थी और भाइयों को राखी बांधते हुए वह बहुत खुश थी।

पुलिस बोली-बयानों के आधार पर कार्रवाई करेंगे थाना सदर प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच शहर थाना प्रभारी सदानंद ने बताया कि परिजनों को नोटिस दिया गया था कि अगर वे 12 घंटे में अंतिम संस्कार नहीं करते तो पुलिस खुद यह प्रक्रिया पूरी करेगी।

इसी कारण शुक्रवार दोपहर बाद अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात रहा। फिलहाल पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।

related news

  • merablock.com@gmail.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved
Coming Soon