
हरियाणा रोडवेज बस और कार की शुक्रवार सुबह टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 3 दोस्त घायल हो गए। कार के शीशे टूटकर तीनों के शरीर में घुस गए। 2 की हालत गंभीर है, जिन्हें ICU में भर्ती किया गया है।
बस राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के भादरा से हिसार की तरफ आ रही थी। सुबह करीब पौने 7 बजे हिसार जिले के बालसमंद इलाके के पास, राजस्थान के मुझाना गांव में हादसा हो गया। इस दौरान वैगनआर कार के एयरबैग खुल गए। एयरबैग खून से लथपथ थे।
बस के ड्राइवर मुताबिक कार सवार लोग नशे में थे। कार से शराब की बोतलें मिली हैं। तीनों दोस्त दिल्ली के ओखला के रहने वाले हैं। तीनों राजस्थान के गोगामेड़ी में धोक (पूजा) मारने जा रहे थे।
रोडवेज बस के ड्राइवर ने बताया कैसे हुआ हादसा
राजस्थान पुलिस ने बताया हादसे में 3 लोग घायल हुए राजस्थान पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रमेश कुमार ने बताया कि हमारे पास सूचना आई थी कि हरियाणा रोडवेज बस का कार के साथ एक्सीडेंट हो गया है। मैं मौके पर गया, तो उससे पहले एंबुलेंस घायलों को ले गई थी। इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। 2 को गंभीर चोटें लगी हैं।
मोबाइल और लैपटॉप को कब्जे में लिया उन्होंने बताया कि कार की तलाशी लेने पर एक मोबाइल और एक लैपटॉप मिला, जिसे अपने कब्जे में ले लिया है। घायलों के परिजनों को कार में मिले फोन से सूचित कर दिया है।
देर रात को दिल्ली से गोगामेड़ी रवाना हुए थे घायल आकाश के भाई राहुल ने बताया कि वह दिल्ली के ओखला फेस वन के रहने वाले हैं। आकाश (29), शेरा (32) और एक अन्य दोस्त देर रात को दिल्ली से गोगामेड़ी के लिए रवाना हुए थे। शुक्रवार सुबह गोगामेड़ी में इनको पूजा करनी थी।
2 दोस्त ICU में भर्ती, दोनों अविवाहित राहुल ने बताया कि आकाश उसका छोटा भाई है। आकाश और शेरा का इलाज हिसार के सपड़ा अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि आकाश और शेरा की हालत गंभीर है। उनको ICU में भर्ती करवाया गया है। वहीं एक अन्य दोस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया है। राहुल ने बताया कि आकाश और शेरा अविवाहित हैं और प्राइवेट काम करते हैं।