स्कूल चौकीदार ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट लिख स्कूल में ही लगाया मौत को गले

हरियाणा में जींद के करसिंधू गांव में एक सरकारी विद्यालय में एक चौकीदार ने कथित रूप से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस के अनुसार उचाना खंड के मांडी कलां गांव के रिषीपाल (57) करसिंधू गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सफाईकर्रमी सह चौकीदार की नौकरी करते था।

उचाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने रिषीपाल के शव के पास से मिले कथित सुसाइड नोट और उनके बेटे की शिकायत के आधार पर प्रधानाचार्य समेेत तीन अध्यापकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस सुसाइड नोट में कथित रूप से लिखा है कि स्कूल का प्रधानाचार्य चुडिया राम, पीटीआई धर्मपाल, हरकेश शास्त्री रिषीपाल को दुखी करते थे। वे छुट्टी वाले दिन भी उन्हें घर नहीं जाने देते थे।

 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved