बरवाला ITI में नशे से बचने के लिए किया जागरूक , नशा बहुत बुरा : सब इंस्पेटर डॉ अशोक वर्मा

आज बरवाला के आईटीआई में नशा मुक्त अभियान के दौरान बच्चो को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया इस दौरान मुख्य वक्ता के तोर पर जागरूक अभियान  हरियाणा स्टेट नार्कोटिस्ट विभाग के सब इंस्पेक्टर डॉ अशोक कुमार रहे |

इस दौरान आईटीआई के भी विद्यार्थी व् स्टाफ मोजूद रहा | जागरूक अभियान के दौरान बताया कि नशा बहुत बुरी अधत है ,इससे हमारा शरीर को घर की स्तिथि व् समाज पर बुरा असर पड़ता है 

विद्यार्थी व् स्टाफ सहित सभी ने प्रतिज्ञा ली कि सभी नशे से दूर रहेंगे 

इस दौरान डॉ अशोक वर्मा ने एक कविता भी सुनाई जिससे सभी विद्यार्थीयों ने ध्यान पूर्वक सुना और समझा

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved