तलवंडी जमीन पर कब्जा करने को लेकर झगड़ा

हिसार के तलवंडी राणा के पास खेत की जमीन के कब्जे को लेकर परिवार के सदस्यों में झगड़ा हो गया। इस दौरान मौके पर डायल 112 की टीम भी मौजूद रही है। दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई। बताया जा रहा है दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई है। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक घायल महिला ने अपने भतीजे पर मारपीट व कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारीके अनुसार हिसार के मुलतानी चौक एरिया की रहने वाली महिला ने बताया कि वह अपने पति व जेठ के लिए खाना लेकर तलवंडी राणा के पास अपने खेत में गए थे इस दौरान दूसरे पक्ष के करीब 4-5 लोग मौजूद थे। 

इस दौरान डायल 112 की टीम को सूचना दे गई। घायल महिला के देवर ने बताया ​कि मौके पर डायल 112 की टीम आने के बाद भी दूसरे पक्ष ने झगड़ा किया। इस दौरान ट्रैक्टर लेकर आए उसके हिस्से की जमीन पर ट्रैक्टर चलाने लगे।

 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved