खेदड़ थर्मल हादसा, मुआवजा के बाद कर्मचारियों की किया धरना समाप्त , आर्थिक सहायता और एक नौकरी पर सहमती

बरवाला क्षेत्र के थर्मल प्लांट में बेल्ट की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई थी ।  मृतक रिंकू निवासी खेड़ी चौपटा का रहने वाला था। करीब डेढ़ साल से थर्मल प्लांट में काम कर रहा था।
बताया जा रहा है कि खेदड़ थर्मल पावर प्लांट में रिंकू की कोल हैंडलिंग प्लांट में ड्यूटी थी। देर रात कोयला वाली बेल्ट अचानक रुक गई। इस दौरान रिंकू ने बेल्ट में फंसे कोयले को हटाने का प्रयास किया। इस दौरान अचानक बेल्ट चलने से वह उसकी चपेट में आ गया। जिसकी वजह उसकी जान चली गई।

वहीं मृतक के परिवार को उचित मुआवजा व रोजगार के लिए नौकरी दिलाने की मांग को लेकर थर्मल प्लांट के गेट पर कच्चे कर्मचारी इकट्ठे हो गए थे । यूनियन , सामाजिक कार्यकर्त्ता व् गाँववासियों के अथक प्रयास के कारण रिंकू के परिवार को मुआवजा की मांग को पूरा किया किया

परिवार और यूनियन की सहमती के बाद मुआवजा के तोर पर आर्थिक सहायता के रूप में 35 लाख रूपये और परिवार के एक सदस्य को कांट्रेक्ट नोकरी देने की मांग को स्वीकार करते हुए महोदया विजय मलिक SDM बरवाला ने परिवार को चैक सोंपा और कहा कि दुर्घटना की सही तरह से जाँच करवाई जाएगी और प्लांट में  ज्यादा घंटे कार्य करने की शिकायत पर भी बोलते हुए कहा कि लेबर डिपार्टमेंट से इसकी जाँच करवाई जाएगी

इसी प्रकार एक पहले हुए एक हादसे पर भी प्रपोजल तैयार करके उस पर कार्यवाही करने की बात कही

इसके उपरांत ग़मगीन माहोल में  रिंकू के शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया |

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved