प्लांट शुरू होने से अब तक हादसों में 35 से अधिक जानें जा चुकीं

थर्मल प्लांट खेदड़ में 18 दिसंबर 2022 को भी एक हादसा हुआ था। इसमें गांव राखी शाहपुर निवासी 37 वर्षीय कुलदीप की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त कुलदीप कोल हैंडलिंग प्लांट में कार्य रहा था। इस दौरान उसके ऊपर एक लोहे की भारी भरकम मशीन का एक हिस्सा आ गिरा था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। प्लांट में जब से काम शुरू हुआ है तब से हादसों में 35 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि कई लोग दिव्यांग हो चुके हैं।

प्लांट में हुए बड़े हादसे

16 अगस्त 2009 : कूलिंग टावर पर काम करते समय लोहे की वजनी प्लेट नीचे आ गिरने से चीन के दो इंजीनियरों सहित 5 लोगों की मौत।

27 माई 2011 : क्लिंकर गिरने से 4 लोग गर्म राख में झुलसने से, एक की मौके पर ही मौत, दो ने बाद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
7 मई 2012 : बॉयलर के पास एक उपकरण गिरने से पंजाब के सुरेंद्र व एक अन्य की मौत।

28 अगस्त 2012 : कोयले के क्लिंकर को तोड़ते समय प्लांट के एसडीओ व 5 अन्य कर्मचारी झुलसे।
8 मई 2018 : बॉयलर के बॉटम में काम करते वक्त अचानक क्लिंकर गिरने से 6 मजदूर झुलसे, तीन की मौत।

18 दिसंबर 2022 : राखी शाहपुर निवासी 37 वर्षीय कुलदीप पर लोहे की मशीन गिरने से मौत।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved