सिसाय पंचायत ने 75 लाख का रखा इनाम, कहा कुश्ती करवाओ

विशाल की मां राजबाला ने बताया कि उसके बेटे के साथ अन्याय हो रहा है। उसका बेटा 8 साल की उम्र से पहलवानी कर रहा है। उसका सपना तोड़ने का काम पहलवान बजरंग पूनिया ने किया है। जब बजरंग पूनिया दिल्ली में धरने पर बैठे थे, तब विशाल व उनके गांव के लोग भी धरने पर बैठे थे। मां राजबाला ने बताया कि अगर बजरंग पूनिया उसके बेटे के साथ मुकाबला करेगा तो उसे हरा देगा। ऐसे में अब वह पीछे हटने वाले नहीं हैं। जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता तब तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। विशाल की मां इस दौरान काफी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि बजरंग ने एक मां की आत्मा रुलाई है।

इस बारे में बजरंग पूनिया से मिलने के लिए उसके घर गए। वहीं, कई बार पंचायतें की। सिसाय पंचायत ने भी इनाम की घोषणा की है, अगर बजरंग पूनिया विशाल को हरा देगा तो 75 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved