सरकार आने पर 6 हजार बुढ़ापा पेंशन : दीपेंद्र हुड्डा

सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार काने रतिया हलके के गांव भोडिय़ा खेड़ा में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में पहुंचे। वहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को देखकर उत्साहित दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता हमें विपक्ष नहीं विकल्प के रूप में देख रही है। उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो के संकल्प दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर हरियाणा के प्रत्येक बुजुर्ग को देश में सर्वाधिक 6000 रुपए बुढ़ापा पेंशन देंगे, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट, इंदिरा आवास योजना दोबारा शुरू कर 2 कमरे का मकान दिलाएंगे। किसानों को एम एसपी की गारंटी, किसान आंदोलन में कुर्बानी देने वाले 750 किसानों के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाएंगे।

कर्मचारी को ओल्ड पेंशन स्कीम, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे, हर गृहिणी को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, सरकार बनते ही नौजवानों को 2 लाख सरकारी नौकरी देंगे। हरियाणा को विकास और खुशहाली की पटरी पर लेकर जाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक जरनैल सिंह ने किया था। इस अवसर पर विधायक डॉ के वी सिंह, विधायक शीशपाल केहरवाल, पूर्व मंत्री परमवीर सिंह, प्रो. वीरेंद्र, डॉ. वीरेंद्र सिवाच, नरेश सेलवाल, रामनिवास घोडेला, राजकुमार शर्मा, संतोष बेनीवाल, रणधीर सिंह मौजूद रहे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved