एसडीएम बरवाला ने ली मीटिंग ,बोली स्वच्छता तन और मन की खुशी के लिए आवश्यक

शहर के प्रशासनिक भवन में गुरुवार को एसडीएम विजया  मलिक ने मंडल के अधिकारियों के साथ मीटिंग की

इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

स्वच्छता  अभियान में लेकर हुई बैठक में एसडीएम विजया मलिक ने कहा कि सफाई रहने से जहां शरीर स्वच्छ रहता है वहीं खुशी के लिए आवश्यक है

इसके साथ-साथ काम में भी मन लगता है यदि काम में मन लगेगा तो आप सबके कार्यालय में काम के लिए आने वाले आगंतु को  काम होने की खुशी मिलेगी एसडीएम ने उपस्थित सभी अधिकारियों में कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शुक्रवार को सुबह सबसे पहले सभी  अपने-अपने कार्यालय में सफाई अभियान चलाएंगे स्वच्छता के लिए प्रति जागरूक रहते हुए लोगों को जागरुक करते हुए हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उसकी 150वीं जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved