पब्लिक हेल्थ मंत्री 5 गांवों में सुनेंगे समस्याएं, ढाणी गारण में होगा स्वागत

बरवाला  | पब्लिक हेल्थ मंत्री बनवारी लाल आज शनिवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे। जानकारी देते हुए धिकताना गांव के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण यादव व बुगाना के सरपंच प्रतिनिधि सोनू ने बताया कि मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वार्ड नंबर 20 से पार्षद दर्शन गिरी महाराज ने बताया कि में कार्यक्रमों का प्रभारी हूं। ढाणी गारण में मंत्री बनवारी लाल का भव्य स्वागत होगा। जलापूर्ति विभाग के एसडीओ कुलदीप कोहाड़ ने बताया कि इस दौरान मंत्री बनवारी लाल गांव की पब्लिक हेल्थ से संबंधित समस्याएं सुनेंगे। ढाणी गारण में 10 बजे, खेड़ी बर्की में 12 बजे, धिकताना में दोपहर 2 बजे बुगाना में 3 बजे, शिकारपुर 4 बजे पहुंचकर ग्रामीणों के साथ जन संवाद करेंगे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved