खेदड़ थर्मल के गेट पर सरकार के खिलाफ कर्मियों ने किया प्रदर्शन

आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के कर्मचारियों के लंबे आंदोलन के बाद संगठन नेताओं के साथ 28 सितंबर को बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ में वार्ता असफल रही। जिससे नाराज कर्मचारियों ने शुक्रवार को थर्मल खेदड़ में विरोध स्वरूप गेट मीटिंग कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। गेट मीटिंग की अध्यक्षता यूनिट प्रधान साधुराम ने की व संचालन यूनिट सचिव सुखबीर बिसला ने किया। यूनिट प्रधान ने बताया कि अब बिजली कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बिजली मंत्री के आवास पर एक अक्टूबर से पड़ाव डालेंगे।

संगठन नेताओं ने कहा कि बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला व एसीएस एके सिंह के साथ हरियाणा हाउस चण्डीगढ़ में यूनियन ने अपनी मंत्री स्तर की सभी 16 मांगों को विस्तार से रखा। इस अवसर पर कुलबीर सिंह, संदीप सहारण, सुखदेव शर्मा, दिलबाग भट्टू, रामकुमार दलाल, शमशेर सहारण, विजयपाल, प्रमोद, अनिल आर्य, हरिकेश, बलवान, नरेश ढांडा, जतिन यादव, राजेश, मुनीश शर्मा, सुनील आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved