Welcome to Barwala Block (Hisar)

हांसी में घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी:नेहरु रोड़ पर छोड़ कर भागे चोर, बैटरी मिली गायब, जांच शुरू

          

सेहतनामा- गहरी थकान के बाद भी क्यों नहीं आती नींद:क्या बॉडी का सर्केडियन रिद्म बिगड़ गया है, कॉफी, मोबाइल और स्ट्रेस भी है कारण

          

पीएम श्री स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते कई मेडल

          

सरसौद गांव के लापता व कागजात बडोपल नहर पर मिले

          

बवानी खेड़ा में लोगों का प्रदर्शन, नारेबाजी:पानी निकासी का नाला टूटने से रोष; दो महीने से रास्ता बंद, नागरिक परेशान

          

अभी देश के लिए खेलने की उम्र, शादी की उम्र काफी है बाकी

नीरज की मां सरोज देवी ने कहा कि जेना किशोर के मेडल की भी ही उतनी ही खुशी है, जितनी नीरज की होती है। क्योंकि देश में अब एक नहीं, बल्कि दो मेडल आए। अभी जब तक नीरज के खेलने का मन है, तब तक उसकी शादी नहीं की जाएगी। रिश्ते तो रोजाना आ रहे हैं, लेकिन जब नीरज नहीं मानता तो ऐसे रिश्तों का क्या करना। ये नीरज की देश के लिए खेलने की उम्र है। शादी की उम्र तो बाकी है। नीरज ने ही हमें मना किया हुआ कि उनके लिए कोई रिश्ता न देखा जाए। इसलिए हम भी नीरज पर दबाब नहीं बनाते हैं। 2024 ओलिंपिक तक शादी के बारे में कोई ख्याल नहीं है।

Spread the love