शुभमन गिल की तबियत बिगड़ी, डेंगू हुआ: वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने पर संशय; ऑस्ट्रेलिया से 8 अक्टूबर को भिड़ेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आया है। भारत वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच रविवार यानी 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। इस मैच में गिल के खेलने पर संशय बन गया है। गिल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन और रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, गिल गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम के नेट सेशन में भी हिस्सा नहीं लिए थे। गिल का शुक्रवार यानी आज एक और टेस्ट होगा, जिसके बाद खेलने पर फैसला किया जाएगा।

चेन्नई पहुंचने के बाद से गिल को तेज बुखार
PTI को BCCI के एक सूत्र ने बताया, ‘चेन्नई पहुंचने के बाद से शुभमन को तेज बुखार है। उनके टेस्ट किए जा रहे हैं। शुक्रवार को उनके और टेस्ट होंगे और शुरुआती मैच में उनके खेलने पर फैसला किया जाएगा।’ सूत्र ने कहा, पता चला है कि गिल का डेंगू के लिए टेस्ट किया जा रहा है और ऐसे में वह कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे।

गिल 2023 में वनडे में भारत के टॉप स्कोरर
शुभमन गिल इस साल शानदार फॉर्म में हैं। गिल 2023 में वनडे में भारत के टॉप स्कोरर हैं। इस ओपनर ने 2023 में 20 वनडे मैचों में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं। उनके 6 वनडे शतकों में से 5 शतक इसी साल आए हैं।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved